जमशेदपुरवासियों का जोश उफान पर
काले ने युवाओं से की अपील – तिरंगे के शान में कोई कसर ना छोड़ें ।
# सबसे आगे तीन घोड़ों की अगुवाई में शान से चलेगा भारत माता रथ।
जमशेदपुर। नमन संस्था द्वारा शहादत दिवस पर कल आयोजित होने वाला शहर का ही नहीं अपितु पूरे भारत में अपने तरह का शहीदों के सम्मान में निकलने वाले यात्रा की तैयारियॉँ पूर्ण हो चुकी हैं ।
एवं पूरा शहर भी तिरंगे और शहीदों के सम्मान में निकलने वाले इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को उद्दत दिख रहा हैं।एक अनुमान के अनुसार इस बार का आयोजन अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगा जिसमें लगभग 25 हज़ार लोग इस यात्रा में सीधे सीधे शिरकत करेंगे।यात्रा का आरम्भ प्रातः 9.00बजे से होगा ।इसके पूर्व आज़ादी के बाद विभिन्न हुए युद्ध में शिरकत किये वीरों को सम्मान किया जाएगा ।इस आशय की सूचना नमन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने एग्रिको मैदान में तैयारी निरीक्षण के दौड़ान दी ।
श्री काले ने बताया कि यह कार्यक्रम सामूहिक सहभागिता और लौहनगरी के लोगो का अपने शहीदों के प्रति अप्रतिम लगाव को दर्शाता हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि देश की एकता और अखंडता के ऊपर जब भी प्रश्न खड़े किए जाएंगे यह नगर उसका मुँह तोड़ जबाब देने को एक साथ उठ खड़ा होगा ।और यह एक शुभ संकेत है पूरे राष्ट्र के लिए की विरासत को बचाने और अपने इतिहास को आत्मसात कर ही इसकी आज़ादी ,एकता ,अखण्डता और संस्कृति को अक्षुण रखा जा सकता हैं । इसी क्रम में जमशेदपुर नगर का ये ऐतिहासिक पहल पूरे राष्ट्र को मार्ग दिखाने के प्रति अपनी प्रतिवद्धता के लिए उदाहरण बनता चला जा रहा हैं ।
काले ने इस यात्रा की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि 2016 में देश को खंडित करने का सपने देखने वाली नापाक शक्तियां जब सर उठा रही थी और देश का सबसे प्रतिष्ठित एक विश्वविद्यालय jnu इसका केंद्र बन रहा था तब उनके नारे भारत तेरे टुकड़े होंगे का जवाब देने के लिए हाथ मे डंडा और उसके शिर्ष पर तिरंगा थामे जमशेदपुर की जनता इसी ऐतिहासिक मैदान में भारत माता की जय और वंदेमातरम के उदघोष के साथ जवाब देने को निकल पड़ी थी ।और हम सौभाग्यशाली हैं कि माँ भारती के सपने को अक्षुण रखने की दिशा में अपनी भूमिका किंचित रूप में निर्वाह कर पा रहे हैं ।श्री काले ने शहरवासियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग ले इस गौरान्वित करें ।
उक्त अवसर पर व्रज भूषण सिंह, वरुण कुमार ,राजीव कुमार,डी डी त्रिपाठी, शैलेश गुप्ता,पप्पू राव,महेश मिश्रा, सुमन कुमार,अखिलेश पांडेय ,जुगनू पांडेय,प्रिंस सिंह आदि उपस्थित थे
Comments are closed.