

अनेक जानी-मानी विदेशी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। ड्यूश बैंक एजी के श्री अंशु जैन, डेमलर एजी के डॉ. डीटर जेश्चे, बीएएसएफ के डॉ. कुर्त बॉक, थिसीन क्रुप के डॉ. हीनरिच बियरसिंगर, नॉरगॉस के श्री यंग्वे स्लिंगस्टैड और जीआईसी एएम के डॉ. फेफरी जेइनसुभाकिजी इन सीईओ में शामिल थे।
इन सभी सीईओ ने प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की और भारत में निवेश बढ़ाने का अपना इरादा भी व्यक्त किया।
Comments are closed.