ब्रजेश भारती


सिमरी बख्तियारपुर,।
मामला बलवाहाट के सकरा पहाड़पुर गांव की
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा हाट के सकरा पहाड़पुर मे शुक्रवार की दोपहर सवारी बैठाने को लेकर एक टेंपो चालक चंदन यादव ने दूसरे टेंपो चालक मुकेश यादव(22 वर्ष) को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ईलाज के लिये ले जाने के क्रम में घायल टेंपू चालक की हुई मौत। बलवाहाट पुलिस लाश को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया वही हमलावर टेंपू चालक फरार हो गया पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपरोक्त दोनों टेंपो चालक बलवा हाट बाजार में एक सवारी को बैठाने को लेकर वापस में तू-तू मैं-मैं किया उसके बाद दोनों चालक टेंपू लेकर पहाड़पुर बाजार गया जहां दोनों ने फिर से झगड़ा शुरु कर दिया इसी बीच चंदन यादव ने अपने पास रखे चाकू से मुकेश यादव पर हमला कर दिया जब तक आसपास के लोग भागकर आए तब तक मुकेश यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया । जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सहरसा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही गंभीर जख्मी मुकेश यादव की मौत हो गई। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों चालक के बीच आपसी पुरानी रंजिश पहले से बताई जा रही है । गत पंचायत चुनाव में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई वही दोनो परिवार में तनाव उत्पन्न हो गया है।