
जमशेदपुर
मुहर्रम और करमा पुजा देखते हुए जिला पुलिस ने सोमवार को पुरे शहर मे फ्लैग मार्च किया। सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट के नेतृत्व में पुलिस पुलिस लाईन से निकल कर गोलमुरी साकची. जुगसलाई.बिष्टुपुर . मानगो और डिमना इलाके में फ्लैग मार्च किया। वही मानगो के हनुमान मंदिर के पास कुछ देर के लिए वहां पर पुलिस का कारंवा रुका । जहां पर एस पी सिटी ने स्थानिय थाना प्रभारी को कुछ दिशा –निर्देश भी दिए।
फ्लैग मार्च निकलने के पूर्व गोलमुरी पुलिस लाईन में एस एस पी अनुप बिरथरे ने मौजूद जवानो के साथ साथ पदाधिकारीयों को दिशा – निर्देश दिए। और कई हिदायते भी दी।

Comments are closed.