मुहर्रम और करमा पुजा देखते हुए जिला पुलिस ने सोमवार को पुरे शहर मे फ्लैग मार्च किया। सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट के नेतृत्व में पुलिस पुलिस लाईन से निकल कर गोलमुरी साकची. जुगसलाई.बिष्टुपुर . मानगो और डिमना इलाके में फ्लैग मार्च किया। वही मानगो के हनुमान मंदिर के पास कुछ देर के लिए वहां पर पुलिस का कारंवा रुका । जहां पर एस पी सिटी ने स्थानिय थाना प्रभारी को कुछ दिशा –निर्देश भी दिए।
फ्लैग मार्च निकलने के पूर्व गोलमुरी पुलिस लाईन में एस एस पी अनुप बिरथरे ने मौजूद जवानो के साथ साथ पदाधिकारीयों को दिशा – निर्देश दिए। और कई हिदायते भी दी।
ड्रोन से होगी निगरानी – एस एस पी
वही एस एस पी अनुप बिरथरे ने कहा कि मुहर्रम और करमा पुजा शांति पुर्ण संपन्न हो उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारिया की गई है। उन्होने कहा कि शहर में २०० मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जबकि एक हजार से ज्यादा जवान और पुलिस पदाधिकारी की भी तैनातगी की जाएगी। उन्होने कहा कि कुछ स्थानों को संवेदनशील के रुप चिह्नीन किया गया है। जहा मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त जवान और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेगे। उन्होने कहा कि इसके अलावे सीसीटीवी और ड्रोन कैमरासे शरारती तत्वों की पर निगरानी रखी जाएगी।यही नही सोशल साईट पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनाई गई है। जो अफवाह फैलाने वाले लोगो पर निगरानी रख रही है। उन्होने साफ तौर पर कहा कि भड़काउ मैसेज पोस्ट करने या शेयर करने वालो के किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।
नो इट्री मे हुआ बदलाव
वही मुहर्रम के कारण जिला प्रशासन ने यातायात सुविधा में बदलाव किया गया हैं इसके लिए जिला प्रशासन के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक 10 सितबंर को सुबह 6 से लेकर पुर्वाह्वन 9 बजे तक सभी प्रकार के वाहनो का शहर मे वाहन आ जा सकते है। वही पुर्वाहन ९ बजे से लेकर 11 सितबंर के सुबह 6 बजे तक शहर मे सभी प्रकार के वाहनो(बस सहित) और चार पाहिया वाहनो की इंट्री नही होगी।