चाईबासा।

झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत में आयोजित आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम, जहां माननीय विधायक दीपक बिरुवा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। चोया में बृहत पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन और ग्रामीणों की सहभागिता को देख विधायक दीपक बिरुवा ने आयोजन टीम की सराहना की।
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा इस कार्यक्रम में प्रखंड के सारे विभागों का स्टाल हैं। जहां सभी कर्मचारी हैं ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए, चाहे राशन कार्ड हो या विधवा, वृद्धा पेंशन। सरकार की योजना , आपके लिए है, इसका लाभ जरुर लीजिए, सरकार योजना लेकर आपके द्वार तक आ रही है।
प्रखंड के बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी और अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित होने का आह्वान किया।इस मौके पर पेंशन योजना स्वीकृत पत्र वितरण, धोती साड़ी योजना, महिला समितियों में परिसंपत्ति वितरण, रेशम कीटपालन को कीट वितरण अतिथि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, मुखिया जयंती बिरुली, उपमुखिया अर्जुन दिग्गी, पंसस कृष्ण चंद्र बिरुली ने भी संबोधित किया।