राजकुमार झा


मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी थाना क्षेत्र मे सोमवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक यात्री बस विशाल तालाब में पलट गयी। इस दुर्घटना में 50 से अधिक यात्रियों की मौत की अाशंका व्यक्त की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक लगभग दो दर्जन लाशें निकाली जा चुकी थीं। सड़क किनारे बाढ़ के कारण बने गड्ढे से निर्मित तालाब में बहुत देर तक बस के डूबे रहने के कारण अधिकांश यात्रियों की मौत की संभावना जतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी-पुपरी पथ पर लगभग 11 बजे बेनीपट्टी से पुपरी जा रही सागर ट्रैवल्स की बस एसएच (स्टेट हाइवे) 52 पर बसैठ चौक से एक किमी की दूरी पर सुंदरपुर टोल गांव में उस वक्त हादसे का शिकार हुई जब एक पिकअप वैन ने उसे चकमा देकर ओवरटेक किया। साथ ही सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गयी। उसी बाइक को बचाने के चक्कर में बस के चालक ने जैसे ही गाड़ी सड़क के बायीं ओर ली कि पहले से गीली हो चुकी है सड़क किनारे की मिट्टी धंस गयी और यात्रियों से खचाखच बस सीधे तालाब में जा गिरी।
प्रशासनिक सुस्ती को लेकर हंगामा, फायरिंग भी
दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्य मे कथित प्रशासनिक सुस्ती को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध को लेकर काफी हंगामा हुआ। मौके पर पहुंचे मधुबनी के उपविकास आयुक्त हाकिम प्रसाद, सदर एसडीओ शाहिद परवेज सहित स्थानीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों पर उग्र ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा खदेड़े जाने पर पथराव कर दिया। हालात बेकाबू हो गये। पुलिस ने लाठी चार्ज किया और हवाई फायरिंग किये जाने की भी सूचना है। घटना को लेकर चारों तरफ चर्चा का बाजार गर्म है तथा इलाका लोगों के करुण क्रंदन व चीत्कार से गमगीन बन गया है।