जमशेदपुर।
आदित्यपुर समाजिक, सास्कृतिक व साहित्यीक संस्था मिथिला संर्कितन मंडली ने नव नियुक्त् भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी को शाल और गुलदस्ता के देकर सम्मानित किया। इस सबंध में मिथिला सर्कितन मंडली के अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने बताया कि यह संस्था गैरराजनितीक संगठन है। और समाज के हित में काम करने वाले लोगो को सम्मानित करती आ रही है।लॉक डाउन के समय लोगो को जिस तरह से बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने काम किया है। वह काबिले तारिफव सराहणीय है। उन्होने देश हो या विदेश फंसे लोगो को भी अपने घर लाने की व्यवस्था की है। यही नही टाटा मुख्य अस्पताल मे कई जरुरतमंदो को बिल को माफ करवाया। इनके कार्य को हर यूवाओ को सीखने की जरुरत है। उन्होने कहा कि इन्हे मदद करने के लिए मिथिला संर्कितन मंडली हर सदस्य तैयार है। उन्होने उसी के तहत भाजपा प्रवक्ता सह बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी को सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजू मास्टर, त्रिलोक मिश्रा , कुमूद ,सुजीत खां ,पकंज,अशोक शकंर जी मौजूद थे।