
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,06 मई
डिमना थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर शाम एमजीएम मेडिकल कॉलेज और स्थानिय़ लोग ,. दुकानदारो के बीच जमकर मारपीट हुई .इस मारपीट में एमजीएम के छात्रो के द्वारा डिमना मेन रोड में स्थित कई दुकानो को तोङफोङ की गई इस तोङफोङ के विरोध में दुकानदारो ने डिमना चौक के पास एनएच-33 को आरोपी छात्रो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम कर दिया बाद में तीन छात्रो को हिरासत में लिए जाने के बाद मामला शांत हुआ ,पुलिस द्वारा पकङाये छात्रो से पुछताछ कर रही है.।फिलहाल घटना स्थल की स्थिती तनावपुर्ण बनी हुई लेकिन नियत्रण मे है ।इ
घटना के संबध मे बताया जाता है एमजीएम मेडिकल कालेज कैम्पस के मैदान में कालेज के आस पास लोग आकर खेलते हैं।इस खेल के मैदान को लेकर कई दिनो से स्थानिय लोग और मेडिकल छात्रो के बीच मारपीट होती आरही है।मंगलवार की सुबह भी मैदान मे स्थानिय लोगो और मेडिकल छात्रो के बीच मारपीट हुई थी।मामला वही शांत हो गया ।शाम को कालेज के चार –पाँच छात्र कॉलेज बाजार गए हुए थे .बाजार मे स्थानिय लोग और दुकानदारो ने सभी छात्रो को जमकर पीटा.।पिटाई खा करके साऱे छात्र कॉलेज के पहुँचे और कॉलेज मे मौजुद जब अन्य छात्र को इस बात को जानकारी हुई कॉलेज के सभी छात्र बाहर आए और कई दुकानो की तोङफोङ की और जो भी स्थानिय लोगो मिले उसके साथ मारपीट की .और इस घटना के अंजाम देने के बाद सारे लङके वापस कॉलेज के हॉस्टल आ गए ।तोङफोङ की घटना के अंजाम के बाद स्थानिय लोग और दुकानदार आरोपी छात्रो की गिरफ्तारी की मांग के लेकर एन एच -33 को डिमना रोड को जाम कर दिया ।स्थिती गंभीर देखते हुए सीटी एसपी कार्तिक एस घटनास्थल पहुंच गए और मामला शांत कराया इस मामले में पुलिस ने कॉलेज के तीन छात्रो को पुछताछ के लिए पकङा है ।
Comments are closed.