

राजेस तिवारी
पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन पीने वाले हैं कि मानते नहीं। ऐसे में पड़ोसी राज्यों, खासकर झारखंड से ट्रेनों के माध्यम से शराब लाई जा रही है। शराब तस्करी के कारण कुछ ट्रेनें तो बहुत बदनाम हो गई हैं। इनमें किसी को मयखाना तो किसी को मस्तानी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है।
इन ट्रेनों से लाई जाती शराब
झारखंड से लाई जा रही शराब खासकर पटना जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आनेवाली गंगा-दामोदर, हटिया-पटना, कैपिटल, टाटा-दानापुर, धनबाद-पटना इंटरसिटी, भभुआ-पटना इंटरसिटी तथा टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस से पकड़ी जा रही हैं। सर्वाधिक शराब धनबाद से शराब आ रही है। आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से लाई जा रही है।
अधिकांश बरामदगी लावारिस
अधिकांश शराब लावारिस बरामद हो रही है, हालांकि रोजाना एक-दो आरोपी गिरफ्तार भी हो रहे हैं। पिछले एक पटना या राजेंद्र नगर टर्मिनल पर टाटा-दानापुर, कैपिटल और गंगा-दामोदर एक्स ट्रेन से लावारिस शराब बरामद की जाती रही है।
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि तस्कर शराब से भरे बैग को लावारिस रख खुद दूसरी जगह बैठ जाते हैं। ऐसे में तस्कर गिरफ्तारी से बच जाता है। अगर ट्रेन में शराब नहीं पकड़ी गयी, तो तस्कर जंक्शन पर उतरता है। वहां उसके पकड़े जाने की संभावना रहती है। ऐसे कई लोग पिछले दिनों पकड़े भी गये हैं।
शराब की बरामदगी, एक नजर…
पटना जंक्शन
01 अगस्त : हाटिया-पटना एक्सप्रेस (4 बोतल)

– 01 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (13 बोतल)
– 06 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (15 बोतल)
– 07 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (25 बोतल)
– 09 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ( 97 बोतल)
– 10 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (12 बोतल)
– 12 अगस्त : भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (18 बोतल)
– 18 अगस्त : गंगा दामोदर एक्सप्रेस (10 बोतल)
– 21 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (37 बोतल)
– 21 अगस्त : हटिया-पटना एक्सप्रेस (92 बोतल)
– 23 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (12 बोतल)
– 23 अगस्त : प्लेटफॉर्म-दो (4 बोतल)
– 23 अगस्त : हाटिया-पटना एक्सप्रेस (6 बोतल)
– 25 अगस्त : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस (15 बोतल)
– 25 अगस्त : प्लेटफॉर्म-छह (18 बोतल)
राजेंद्र नगर टर्मिनल
– 02 अगस्त : धनबाद-पटना इंटरसिटी (6 बोतल)
– 09 अगस्त : टाटा सुपरफास्ट (16 बोतल)
– 12 अगस्त : टाटा-दानापुर एक्सप्रेस (15 बोतल)
– 17 अगस्त : टाटा-दानापुर एक्सप्रेस (10 बोतल)
– 18 अगस्त : धनबाद-पटना इंटरसिटी (20 बोतल)
