जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय ने आज एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने के लिये आवश्यक सुझाव दिया. मंत्री ने अस्पताल के बर्न वार्ड का औचक निरीक्षण किया और पाया कि बर्न वार्ड में लगे एसी और पंखे तो काम कर रहे हैं परंतु दरवाजों की ठीक से मरम्मत नहीं होने तथा दरवाजा की जगह परदे लगे होने के कारण एसी का समुचित प्रभाव नहीं हो रहा है. उन्होने बर्न विभाग के विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मियों से भी जानकारियाँ ली और कहा कि बर्न वार्ड मे घुसते ही तेज दुर्गंध आने के कारण को दूर करें अन्यथा किसी के लिये भी वहाँ दो मिनट खड़ा रहना मुश्किल होगा.
मंत्री ने विभागीय सचिव से पूर्व मे लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन के संबंध में वहीं से दूरभाष पर जायजा लिया. सचिव ने बताया कि कतिपय क्रियान्वयन सरकार में सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति मिलते ही आरम्भ हो जायेंगे. जिन क्रियान्वयन के बिन्दुओं पर स्वास्थ्य विभाग ने अनुमति प्राप्त करने के लिये चुनाव आयोग से मार्गदर्शन माँगा था वह मिल गया है. इनके क्रियान्वयन की बाधा दूर हो गई है. अस्पताल को जरूरी संख्या मे सीनियर रेजिडेंट एवं पारामेडिकल कर्मियों की सेवा मिले इसके लिये भी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्मारित किया.
आज का दौरा एमजीएम अस्पताल में सुधार लाने के प्रयास में चैथा दौरा था. अस्पताल में घुसते ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन में लंबी कतार होने के कारण हो रही कठिनाइयों के बारे मे मरीजों के परिजनों ने शिकायत किया और काउंटर बढ़ाने के लिये कहा. इस बारे में अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि योग्य कम्प्यूटर ऑपरेटर नहीं होने तथा सॉफ्टवेयर देनेवाली कंपनी से करार खत्म हो जाने के कारण कम्प्यूटर धीमा चल रहा है। मंत्री ने इस कठिनाई की ओर विभागीय सचिव का ध्यान आकृष्ट किया ताकि सॉफ्टवेयर की कमी दूर हो सके.
Comments are closed.