
जमशेदपुर : तरुण मित्र मंडली की ओर से रविवार को जरुरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिये मानगो गांधी मैदान के समीप स्थित एमएस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने वहां आनेवाले लोगों की दांत, ब्लड सुगर, हिमोग्लोबिन, गायनिक सहित सामान्य जांच कर उन्हें स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिये. कई लोगों को नि:शुल्क रुप से दवा भी दिये गये. शिविर में गांधी मैदान के समीप रहनेवाले लगभग 135 लोगों की जांच की गई. इस दौरान तरुण मित्र मंडली की महिला जिलाध्यक्ष आएशा खान की देखरेख में डा. शाहिद परवेज, डा. रीना आजमी, डा. मो. आशिक, डा. जाहिद तहसीन, डा. शादाब हसन ने अपनी-अपनी टीम के साथ सेवा प्रदान किया. शिविर को सफल बनाने में संगठन के संरक्षक कैप्टन तरुण, केन्द्रीय अध्यक्ष आफताब खान, आएशा खान, मो. अख्तर सहित कई लोगों ने सहयोग किया.
Comments are closed.