
महेंद्र प्रसाद,

इलाज करा पति के साथ वापस जा रही थी पत्नी
सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी के सुखासन कठडूमर निवासी आर्मी जवान शिवनंदन यादव ने सहरसा से डॉक्टर को दिखा कर घर वापसी के दौरान अपनी पत्नी 25 वर्षीया कविता देवी को सोमवार की रात लगभग आठ बजे दो गोली मार हत्या कर दी. गोली मारने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. सूचना मिलते ही कनरिया ओपी प्रभारी निरंजन सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी पति की खोज में छापेमारी शुरू कर दी. लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में अब तक असफल है. मंगलवार की अहले सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. मृतका के भाई वीरेंद्र यादव ने बताया कि कविता चार माह की गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक आर्मी जवान ने पहले से पारिवारिक उलझन से परेसान थे। वही कुछ लोग तरह तरह की बात कर रहे है। पति कुछ दिन पूर्व छुट्टी में घर आया था. सोमवार को डॉक्टर से दिखाने व अल्ट्रासाउंड कराने बाइक से अपने साथ सहरसा लाया था. वापसी के दौरान गांव से कुछ दूर पहले दो गोली मार फरार हो गया. गोली की आवाज सुन जब तक लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि वह जमीन पर मरी पड़ी थी, बगल में बाइक गिरा था और पति फरार था. लोगों ने मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी. मृतका के भाई के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. निरंजन सिंह, कनरिया ओपी प्रभारी
Comments are closed.