
जमशेदपुर।

सदर अस्पताल का शीघ्र होगा काया-कल्प: उपायुक्त
जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पूरे अस्पताल परिसर में भ्रमण कर उन्हांेने परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, मेडिकल अवशिष्ट कचरा निष्पादन, चिकित्सक आवास, वेयर हाउस, विद्युत आपूर्ति, वृक्षारोपण, ड्रेनेज, सुरक्षा व्यवस्था, जल जमाव आदि आधारभूत आवश्यकताओका जायजा लेते हुए सिविल सर्जन तथा अन्य अस्पताल कर्मियों से अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए। इस दौरान कई जगह दीवारों व सीलिंग पर प्लास्टर छूटा हुआ देख कर उन्होंने तुरन्त मरम्मती हेतु भवन निर्माण विभाग के अभियंता को आवश्यक निदेश दिया। उपायुक्त ने अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में सिविल सर्जन तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर अस्पताल की वत्र्तमान संरचनात्मक स्थिति, उपलब्ध संसाधनों तथा आवश्यकताओं का विश्लेषण करते हुए कहा कि वे सदर अस्पताल का सही अर्थों में काया-कल्प चाहते हैं ताकि जमशेदपुर का सदर अस्पताल निजी अस्पतालों से किसी मामले में कमतर न रहे। इसके लिए अगर आवश्यक हुआ तो वे सम्बंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को भी अस्पताल में वांछित मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराएंगे। सिविल सर्जन एसके झा ने उपायुक्त को बताया कि अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक बन कर तैयार है किन्तु हैंडओवर नहीं किया गया है। इसी प्रकार चिकित्सकों के आवास बन कर तैयार है किन्तु विद्युत कनेक्शन न होने के कारण आवास खाली पड़े हैं। उपायुक्त ने सिविल सर्जन की इन मांगों पर कहा कि बताए गए उपरोक्त दोनों बिन्दुओं के क्रियान्वयन पर वे गंभीरता से पहल करेंगे। इस बीच उन्होंने आपातकालीन वार्ड, नर्सिंग रूम, एक्सरे रूम, ईसीजी, जाँच घर, मेडाॅल लैब, आॅपरेशन थिएटर, प्रसूति वार्ड, फिजिओथेरेपी कक्ष, टीकाकरण कक्ष आदि में पहुंच कर गहन निरीक्षण किया। आयुष विभाग में पहुंच कर आयुर्वेद तथा होमियोपेथ चिकित्सकों से प्रतिदिन आने वाले रोगियों की औसत संख्या पुछते हुए आयुर्वेद पद्यति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। तात्कालिक रूप से ड्रेनेज, साफ-सफाई, पार्किंग, दीवारों व सीलिंग की मरम्मती आदि संरचनात्मक सुधार हेतु आवश्यक राशि के प्राक्कलन का प्रतिवेदन तीन दिनों के अन्दर समर्पित करने के लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता को निदेश दिया। साथ ही अस्पताल अधीक्षक को निदेश दिया कि अस्पताल परिसर में डस्टबिन की संख्या को बढ़ाएं। इस मौके पर उपायुक्त के साथ डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, सिविल सर्जन श्री एसके झा, डीपीआरओ संजय कुमार, बीडीओ पारूल सिंह तथा अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.