Madhya Pradesh News : भगा कर लाई नाबालिग लापता लडकी का आधार करा रहा था अपडेट

खुल गई पोल, पढिए कैसे आधार बना 9माह से लापता नाबालिग लड़की को खोजने का बडा आधार

412

भोपाल.

कहते हैं चोर कितना भी चालाक हो अपनी निशानी कुछ न कुछ छोड़ जाता है.ठीक वैसे ही घरवालों से छुप छुपाकर गैर कानूनी तरीके से कार्य करनेवाले लोग कितनी भी चालाकी करें पुलिस से बच नहीं पाते और
पकडे जाते हैं.ताजा मामला भोपाल का है जहां से पिछले 9महीने से लापता एक नाबालिग लड़की को भोपाल पुलिस ने खोज निकाला.9महीना पहले नाबालिग लडकी ने घर से निकलने के बाद परिजनों को मैसेज किया था कि वह नर्मदा नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रही है.उसके बाद से पुलिस और परिजन खोजते रहे लेकिन कुछ पता न चला.कुछ दिनों पहले लापता नाबालिग की मां के मोबाइल पर आधार अपडेट का मैसेज आया और पुलिस को तुरंत इस संबंध में सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने लडकी के मोबाइल के आईएमआईआई नं के आधार और अन्य प्राप्त सूचनाओं के आधार पर असम जाकर बरामद कर लिया.इस मामले में नाबालिग लडकी को भगा कर ले जानेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक 32वर्ष का है और पेशे से इंजीनियर है.वह यूपी के बलिया का रहनेवाला है.

 

इसे भी पढ़ें :-Indian Railways :चंडीगढ से संतरागाछी और डिब्रूगढ़ – लोकमान्य तिलक के बीच चलेगी एक तरफा स्पेशल,जाने रूट और समय

डेटिंग एप के जरिए हुई थी शादीशुदा इंजीनियर से नाबालिग लडकी की दोस्ती

 

नाबालिग लडकी की एक डेटिंग एप के जरिए यूपी के बलिया के शादीशुदा इंजीनियर से दोस्ती हुई थी.वीडियो काॅल पर लगातार वे लोग बात करते रहे. बाद में युवक ने लडकी को प्रपोज किया और उसे भगाकर असम ले आया जहां वह खुद कपडे की दुकान में काम करने लगा.

इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News :टाटा स्टील ने कैंसर मरीजों के लिए टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता को 1 करोड़ रु से ज्यादा की राशि अनुदान में दी

कामाख्या मंदिर में शादी की,असम में बतौर पति पत्नी रहने लगे

पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि दोनों ने कामाख्या मंदिर में शादी की और फिर पति पत्नी की तरह रहने लगे.

आधार अपडेट कराने की कोशिश में पकडे गए

दोनों असम में पति पत्नी की तरह रह रहे थे.चूंकि लडकी नाबालिग थी इसलिए दोनों ने राय मशवरा करके आधार में उम्र बढाने की सोची.इसी को लेकर नाबालिग लडकी ने आधार अपडेट का आवेदन दिया.लडकी ने अपना पुराना सिम निकालकर फेंक दिया था और नया सिम ले लिया था, लेकिन फोन पुराना ही इस्तेमाल कर रही थी.वहीं नाबालिग लडकी के आधार में मां का मोबाइल नंबर था.आधार अपडेट के आवेदन के बाद आधार अपडेट से संबंधित मैसेज मां के नंबर पर आया जिसकी सूचना मां ने तुरंत पुलिस को दी.उसके बाद भोपाल पुलिस ने इस मामले के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जिसने लडकी के मोबाइल के आईएम आईआई नंबर और अन्य प्राप्त सूचना ओं के आधार पर असम जाकर नाबालिग को बरामद कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More