अजय धारी सिंह
*मधुबनी:* बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अरघावा गाँव में तालाब में डूबने से दो सगे भाई बहन की मृत्यु हो गई. घटना को लेकर पूरे गाँव में मातम छा गया. घटना शुक्रवार की दोपहर का बताया गया है.
*घर से कुछ ही दूरी पर एक तालाब में हुई ये दर्दनाक घटना.*
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अरघावा गाँव के ही इंद्रजीत दास के पुत्र राधे (4वर्ष) एवं राधिका (6वर्ष) के रूप में किया गया है. एक ही परिवार के दोनो बच्चे के इस तरह की घटना के बाद गाँव में कोहराम मच गया. दोनों बच्चे स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते थे. घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग जुटने लगे. घटनास्थल पर लोगो ने बताया कि घर से कुछ ही दूरी पर एक तालाब में ये दर्दनाक घटना हुई है. दोपहर में दोनो बच्चे तालाब के निकट गए हुए थे. पहले एक बच्चा का पैर तालाब में फिसल गया, उसे बचाने गए दूसरा बच्चा भी गहरे तालाब में गिर गया. जिसके कारण दोनों सगे भाई बहन ने दम तोड़ दिया.
*मृत बच्चों के पिता दिल्ली में हैं देहाड़ी मजदूरी.*
घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही तालाब से बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया और आनन फानन में पीएचसी बासोपट्टी लाया गया जहाँ डाक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता इन्द्रजीत दास दिल्ली में रहकर देहाड़ी मजदूरी का काम कर जीवन यापन करते है. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. मृतक तीन भाई-बहन थे जिनमें अब परिवार में सिर्फ एक ही जीवित बचा है. मृतक के माता सहित अन्य परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो-दो बच्चे माँ से दूर चले जाने से माँ की आँख के आँशु बंद नहीं हो रहे हैं. घटना के बाद गाँव में मातम पसरा हुवा है.

