MADHUBANI -कॉब के शोरूम का स्थानीय विधायक ने मधुबनी में किया उद्घाटन। कॉब का बिहार में 32वां शोरूम।

275

मधुबनी: आज दिनांक 30 अगस्त को मधुबनी के महिला कॉलेज रोड में कॉब(COBB) के भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर महासेठ और बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद एवं पूर्व नगरपरिषद चेयरमैन सुनील नायक के द्वारा संयुक्त रूप किया गया। उद्घाटन के मौके पर विधायक समीर महासेठ ने कहा कि इस तरह के शो रूम खुलने से शहरवासियों को एक नए शॉपिंग का अनुभव देगा। यहाँ पूर्ण रूप से वातानुकूलित वातावरण में आधुनिक डिज़ाइन के कपड़े और सम्पूर्ण पुरुष के रेंज यहाँ एक छत के नीचे उपलब्ध हो गए हैं। मौके पर बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने कहा कि ये आज-कल के युवाओं के लिये यहाँ आकर्षक परिधान उपलब्ध हैं। डॉ०अजित कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का शोरूम खुलना मधुबनी वासियों के लिये एक खुशी की बात है। लोगो को अब अच्छे और सुंदर कपड़ों के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा।

उद्घाटन के मौके पर केडीपीएस कंपनी के डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा कि अभी शुभारंभ के मौके पर बाइ 2 गेट 5 स्कीम लॉन्च किया गया है। संभवतः विश्व में अपनी तरह का अनोखा स्कीम है। जिसमें दो प्रोडक्ट खरीदने पर पाँच प्रोडक्ट फ्री में ग्राहक को दिया जा रहा है। कॉब का बिहार में 32वां शोरूम और मधुबनी जिले में यह पहला शोरूम है, जो महिला कॉलेज रोड में खुला है। मधुबनी का शोरूम पूर्णरूप से वातानुकूलित और करोना महामारी को देखते हुए उसकी गाइडलाइन का पालन करते हुए उसके अनुरूप खोला गया है। उदघाटन में स्थानीय समाजसेवी एवं गृहस्वामी राम कुमार महासेठ, ई०शशि सिंह, रोहण कुमार महासेठ, रंजीत मिश्रा, मनोज कुमार, दुष्यन्त सिंह, अधिवक्ता सूरज कुमार, कौशिक कुमार, सन्नी प्रधान, राजू स्मार्ट उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More