

राज कुमार झा
मधुबनी।
झंझारपुर आर एस ओ पी के कैथिनिया गुमटी स्थित डा सत्यदेव के निजी क्लिनिक मे ईलाज के लिये माँ और दादी के साथ आये 7 माह के मासूम को लेकर एक महिला भाग निकली । बच्चे के अगवा कर भागी महिला की तलाश मे घंटों पुलिस के साथ माँ झंझारपुर शहर की: सड़कें , गलियां और बस स्टेंड रेलवे स्टेशन की खाक छानती रही लेकिन मासूम को लेकर महिला कँहा गायब हो गयी अब तक पता नही चला है । माँ और दादी का रो रो कर बुरा हाल है । इधर इस घटना ने पूरे शहर को हैरत और सकते मे है । बताया जाता है कि दरभंगा जिला के सकतपुर थाना के राजाखरबार निवासी बबलू राम की पत्नी आरती देवी सास के साथ महज सात महीना पुर्व जन्मे अपने मासूम बच्चा लव कुश को दिखाने रविवार को झंझारपुर आर एस ओ पी के कैथिनिया गुमटी स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डा सत्यदेव के क्लिनिक मे आयी थी । डाक्टर को दिखा कर आरती देवी क्लिनिक के परिसर मे चौकी पर बच्चे को लेकर बैठ गयी । इसी दरम्यान उसी चौकी पर बैठी एक महिला को अपना बच्चा थोड़ी देर के लिये सम्भालने के लिये देकर दवा लेने सामने की मेडिसिन दुकान पर खड़ी हो गयी । इसी बीच मौका पा वह महिला बच्चे को लेकर नौ दो ग्यारह हो गयी । दवा लेकर आरती देवी जैसे ही बच्चा लेने पंहुचि तो उसकी होश उड़ गयी । ना तो बच्चा था ना ही वह महिला । इसके बाद तो वंहा कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी । खाफी खोजने पर जब वह महिला और बच्चा नही मिला तो फ़िर आरती देवी पुलिस के पास पंहुचि और पुलिस के साथ हर वह जगह खोज बीन की जँहा बच्चे को लेकर भागी महिला के होने की सम्भावना थी । लेकिन निराशा ही हाथ लगा । इधर निजी क्लिनिक के परिसर मे लगे सी सी टी वी कैमरे मे ना केवल पूरे घटनाक्रम की वाकया कैद है बल्कि बच्चे को लेकर भागी महिला की तस्वीर भी कैद हो गयी है । पुलिस सी सी टी वी के फुटेज को खंगाल रही है ।
Comments are closed.