RAJKUMAR JHA
मधुबनी
लेडी सिंघम निधि रानी ए एस पी ने गुप्त सूचना के आ सुबह सबेरे लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा बाजार मे गाँजा ब्यावसाइयों की दुकान मे छापेमारी कर भरी मात्रा मे गाँजा जब्त किया। साथ ही दो अपराधी उपेंद्र कुमार बेला पान दुकानदार और मदन कामती लौफा नास्ता दुकान्दार दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों ही अपने दुकान मे गाँजा बेचा करता थाइनके पास से करीब सबा किलो गाँजा 6400 सौ रुपया दो मोबाइल सहित 230 चिलम जब्द हुआ है॰ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।इस ऑपरेशन मे ए एस पी निधि रानी के साथइंस्पेक्टर ब्रहमदेव थाना अध्यक्ष लखनौर शिव कुमार अपने दलबल के साथ थे ।ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा ए एस पी निधि रानी खुद के नेतृत्व मे अंजाम देती है यही खासियत है के इतने कम समय मे सभी गैर कानूनी काम करने वाले खोफजदा रहते है । और इन्हे लेडी शिंघम कह जाता है गांजा कारोबारियो मे काफी दहशत है
Comments are closed.