जमशेदपुर।
अपने आपको बेच दो लेकिन लाउन का जो पैसा लिया गया है उसका सूद समय पर दो यह व्यथा उपायुक्त कार्यलय मे बागुन नगर की रहने वाली सरस्वती देवी की है । सरस्वती देवी जैसी ही कई महिला आज अपनी व्यथा को लेकर उपायूक्त कार्यलय पहुंची थी। इस सर्दभ मे बताया जाता है कि शहर के बागुनहातु , बारीडीह, परसुडीह सिदगोड़ा सहित कई ईलाको की काफी संख्या मे महिलाँए उपायूक्त कार्यलय पहुंची । सयुक्त रुप से महिलाओ ने कहा कि उन लोगो ने अपने छोटे मोटे व्यापार करने के उद्देश्य से माईक्रो फाईनेस सहित कई कपंनी से लॉन के रुप मे चालीस हजार से पचास हजार लॉन ली है। लॉन के एवज मे अच्छी खासी सुद हमलोगो से ले लिया गया है। जब से नोट बंदी सरकार के द्वारा किया गया है उनके पास पैसा जमा नही कर पा रहे है। इधर कुछ दिनो से सुद देने वाले लोग घर पहुंच कर गाली गलौज कर रहे है। पैसा लेने आ रहे लोग कह रहे है कि अपने आपको बेच दो लेकिन लॉन का पैसा समय पर दो।
वही इस मामले को लेकर महिलाओ ने उपायूक्त के नाम एक ज्ञापन सौपा । उपायुक्त से भेट कर बाहर निकल रही महिलाओ ने कहा कि उपायुक्त ने उन्हे तीन दिन का समय मांगा है । उन लोगो उपायूक्त ने अश्वासन दिया है कि लॉन देने वाले लोगो से वार्ता होने तक पैसा नही देने को कहा गया है।-