अजयधारी सिंह


मधुबनी।
सूबे में बीते 05 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद मधुबनी जिले में पहली बार विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने 160 कार्टन (1450 लीटर) विदेशी शराब जब्त किया है। इसके अलावा 3.09 लाख रुपये नकद तथा शराब ढ़ोने वाली एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है। वहीं इस गोरखधंघे में संलिप्त दो लोगों लहेरियागंज के जयहिन्द साह व पंडौल थाना क्षेत्र के मेघौल निवासी राजकुमार यादव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इस गोरखधंधे का सरगना व शराब माफिया पंडौल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कमलेश यादव फरार बताया जा रहा है। शराब के काले धंधे में शामिल जयहिन्द साह दिव्यांग है। इनका एक पैर महज घुटने तक है। दो बैसाखियों के सहारे यह चलता है। जबकि राजकुमार यादव वाहन चालक है। उल्लेखनीय है कि नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी अनि नेसार अहमद कोव पैंथर मोबाइल राजीव रंजन कुमार को रविवार तड़के गुप्त सूचना मिली कि एक वैन से शराब लहेरियागंज से दरभंगा की ओर ले जाया जा रहा है। यदि सात मिनट के अंदर यहां पहुंचेगे तो शराब व शराब ले जाने वाला व्यक्ति पकड़ा सकता है। इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस अफसर व पैंथर मोबाइल लहेरियागंज की ओर निकले। रास्ते में संदेहास्पद स्थिति में एक वैन को जाते देख बाबूसाहेब चौक के पास रोका। वैन की तलासी लेने पर उसमें 15 कार्टन विदेशी शराब मिला। इसकी सूचना उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया। वैन के चालक पंडौल थाना क्षेत्र के मेघौल निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्तार करते हुए वैन व 15 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर लिया गया। पूछताछ में राजकुमार यादव ने पुलिस को जानकारी दी कि यह शराब वे लहेरियागंज निवासी जयहिन्द साह के घर से ले जा रहा है।
इस गिरोह का सरगना पंडौल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कमलेश यादव है। इस सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम (जिसमें अनि नेसार अहमद व नकुल प्रसाद, सअनि अंबिका प्रसाद व शंभू प्रसाद यादव, पीटीसी अरूण कुमार ¨सह, पैंथर मोबाइल राजीव रंजन कुमार व नंद कुमार ¨सह आदि शामिल थे) ने लहेरियागंज निवासी दिव्यांग जयहिन्द साह के घर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इसके यहां से 145 कार्टन विदेशी शराब व 3.09 लाख रुपये नकद जब्त करते हुए दिव्यांग जयहिन्द साह को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस कथित शराब माफिया कमलेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए भी छापेमारी किया लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फरार होने में सफल रहा। उक्त मामले को लेकर नगर थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि शराब माफिया कमलेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए भी छापेमारी टीम का गठन कर दिया गया है। इस मामले को लेकर जयहिन्द साह, राजकुमार यादव व कमलेश यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस उल्लेखनीय सफलता के लिए नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेकटर अरूण कुमार राय को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी को रिवार्ड दिया जाएगा। वहीं स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। अनुसंधान में अगर यह बात सामने आई की आरोपी शराब से काली कमाई कर संपत्ति अर्जित किया है तो उस संपत्ति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब ढ़ाने वाली वाहन बीआर-07जी-9329 जब्त कर लिया गया है। बहरहाल पुलिस इस सफलता से गदगद नजर आ रही है।