राजकुमार झा
मधूबनी।
जिला मे बीती रात 2 बजे के लगभग झंझारपुर थाना के नगर पंचायत झंझारपुर के बेलाराही गांव में भबेश लाल दास के घर में भीषण डकैती हुई है ! अपराधियों ने घर की महिलाओं को घायल कर करीब तीन हजार नकद रूपया सहित तीन चार – लाख रुपये के ,जेवरात,बर्तन इत्यादि की लूट कर ली है।
डकैती की सूचना पर घटना स्थल पर थानाघ्यक्ष ,इंस्पेक्टर ,SDPO पहुँच गए रहे है। और मामले की छानबीन कर रहे है। गृहस्वामी भवेश कुमार दास ने बताया लड़की की शादी के लिए जेवरात बनबाकर कर रखे थे एवं लड़की को दे ने के लिए बर्तन था सब लेकर चला गया करीब चार के मूल्य का जेवरात था ।
गृहणी रीता दास ने बताया कि बच्ची की शादी के लिए जेवर बर्तन सब रखे थे करीब ३_४ लाख का जेवर था सब कुछ लेकर चला गया। दीवार के छलांग लगाकर घर मे छुड़ा का भय दिखाकर घुस गया मारपीट कर आलमारी एवं बक्से मे रखे जेवर लेकर भाग गया दो आदमी आंगन घुसा और चार पाँच आदमी बाहर मे था चाबी नही देने पर भयंकर मारपीट किया पुलिस मामला दजँ कर छानबीन जुट गयी है ।पुलिस शक के आधार पर पाँच लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

