
राजकुमार झा।

मधुबनी। जिला के राजनगर थानान्तर्गत सिमरी गोठ गाँव मे रात बिजली के तार को अवैध तरीके से टैपिंग के कारण ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया : मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे दो बिजली मिस्त्री, रामखेतारी गाँव के लिये अवैधरूप से सिमरी के 11000 तार मे कनेक्शन करने पहुँचा । तत्काल सिमरी के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया । ग्रामीणों का कहना है कि ये टाउन फीडर का लाइन है ,जो रामखेतारी के लिये नहीँ है । बिजली विभाग भी यहाँ से बिजली लेने से मना किया हुआ है । फ़िर रात को चोरी से तार जोड़ने का मतलब क्या है । ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग एवं पुलिस को ख़बर की गयी । पुलिस दोनो मिस्त्री सुरेन्द्र दास एवं लाल शाह को गिरफ्तार कर थाने ले गई । थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बिजली ठेकेदार बिंदेश्वर मंडल ने दोनो मिस्त्री को उक्त जगह पर काम करने के लिये पहुँचाया था । राजनगर जेईई के द्वारा बिंदेश्वर मंडल पर प्राथमिकी कर आगे की कारवाई की जायेगी ।
