राज कुमार झा


मधुबनी।
दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना के माऊबेहट गाँव से सुबह छ: बजे अपहरण कर लिया गया था।आज गाृमीणो के सहयोग से भैरवस्थान थाना के जमुथरी गाँव से बरामद किया गया। बच्चे का नाम नंदन कुमार झा पिता नवीन कुमार झा है !परिवार काफी शोकाकुल था । ग्रामीण के सहयोग से एक अपहरणकर्ता पकराने पर सब राज खोले जिसमे एक अपराधी दरभंगा के मिर्जापुर के रतन कुमार झा पिता फेकु झा उम्र लगभग 22 वर्ष हटाढरुपौली के पवन झा पिता हर्ष नाथ झा उम्र लगभग 30 वर्ष सुनील झा माऊबेहट और कुछ अज्ञात अपराधी है। बच्चा जमुथरि एवं माऊबेहट के ग्रामीण के सहयोग से मिला परन्तु पुलिस सफलता का श्रेय अपने आप पर ले रही है।पुलिस अगर सजग रहते तो बच्चा जल्दी मिल जाता परन्तु पुलिस के लेटलतीफी के कारण बच्चा को कुछ भी हो सकता था संयोग उस वक्त जमुथरि के कुछ लोग मौजूद थे जो बच्चा का जान बच गया।