
ललन कुमार ।
शेखपुरा।

डीएम दिनेश कुमार ने प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय में पदस्थापित कई पदाधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है ।इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि डीटीओ के प्रभार के रूप में कार्यरत मो कामिल अख्तर को हटाते हुए डीएम ने वरीय उप समाहर्ता ज्ञान प्रकाश को डीटीओ का प्रभार सौंपा है ।वहीं जिलां आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता सिद्धार्थ कुमार को ,बैंकिंग नीलाम पत्र का प्रभार एसएफसी के जिलां प्रबंधक प्रभुराम को और राजस्व एवं भू लेखागार का प्रभार डीसीएलआर मो कामिल अख्तर को सौंपा गया है ।
