संजय कुमार सुमन
मधेपुरा
लगातर बारीश होने के कारण चौसा-नवगछिया मुख्यमार्ग पर चलना अपने मौत को बुलाने के समान है। लोग हनुमान चालीसा या फिर विश्वकर्मा भगवान का नाम लेकर सफर करते हैं ।आज मंगलवार को विजय घाट चौसा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो लो बुरी तरह घायल हो गया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जो जीवन और मौत से जूझ रहा है ।
मालूम हो कि चौसा विजय घाट मुख्य मार्ग की हालत ख़राब है। बजराहा निवासी बचंदेव कुमार अपनी पत्नी अंजू देवी को लेकर ईलाज करवा कर नवगछिया से अपनी मोटर सायकिल से अपने घर जा रहे ही थे कि लौआलगान मोड़ के पास एक बूढे आदमी को बचाने में दोनों पति पत्नी दुर्घटना हो गए। और दोनों की लौआलगान निवासी सरजुग सिंह के बेटी दामाद के रूप में भी पहचान हुई। दोनों घायल को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिये बाहर भेज दिया गया।–

