
जमशेदपुर।

कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भोजपुरी नवचेतना मंच की ओर से सोमवार शाम साकची गोलचक्कर के समक्ष कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च के पश्चात के दौरान शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया । उक्त आयोजन भोजपुरी नवचेतना मंच के ज़िला महामंत्री अभिषेक पांडेय की अगुआई में आयोजित हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार , कांग्रेस महामंत्री रजनीश सिंह के अलावे मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी विशेष रूप से शामिल हुए । मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सैन्य बेस पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत है। पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकवादी व पाकिस्तानी राजनेता बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार हनन से दुनिया का ध्यान बंटाने के लिए कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस महामंत्री रजनीश सिंह ने भारत सरकार को पाकिस्तान की इस करतूत का उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अब लोग निंदा नहीं , पाक पर कार्यवाई हेतु सरकार के प्रति आशान्वित हैं । वहीं पाक समर्थित आतंकियों की कायराना हरकत की भर्त्सना करते हुए भोजपुरी नवचेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने पकिस्तान के विरोध में ज़ोरदार नारेबाज़ी भी किये । इस दौरान विशेष रूप से अप्पू तिवारी ,दिनेश कुमार ,रजनीश सिंह , ऋषि पांडेय ,अंकित आनंद, अभिषेक ओझा, महावीर सिंह,अभिषेक पाण्डेय,कुमार सौरभ, सतीश मिश्रा,मनीष सिंह, कुमारेश उपाध्याय, ऋषव सिंह, धर्मवीर महतो,आनद कुमार ,सन्नी कुमार,बीएन तिवारी,राजकुमार पाण्डेय समेत कई मौजूद थें ।
