

राज कुमार झा
मधुबनी
बिहार में पुलिस वाले सड़क पर डांस कर लोगों का मनोरंजन भी करने लगे हैं। ऑन ड्यूटी डांस और एक्टिंग का ऐसा एक मामला मधुबनी में सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। मधुबनी नगर थाना के सामने पुलिस लाइन में पदस्थापित दारोगा अशोक सम्राट वर्दी पहनकर कभी डांस करता तो कभी अभिनेताओं की मिमिक्री करता देखा गया। इस दौरान दरोगा जी के हाथ से कभी स्टीक गिर रही थी तो कभी मोबाइल। इसे देखने के लिए थाना के सामने भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की वीडियाे शूटिंग भी कर ली। इससे लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ। दारोगा जी कभी नागिन डांस करते तो कभी रफी के गीतों पर ठुमके लगाते। उन्होंने अमिताभ बच्चन व शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर सलमान खान व शाहरूख खान तक तक कई अभिनेताओ की मिमिक्री भी की। जब लोगों ने दारोगा से सड़क पर डांस करने का कारण पूछा तो उसने कहा, “हम कलाकार हैं और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी भी हैं। हम पैसे कमाने नहीं आए हैं। हम लोगों का दिल जीतने के लिए आए हैं।” भीड़ ने जब यह पूछा कि क्या वे सस्पेंड हैं तो दारोगा ती भड़क गए। उन्होंने बताया कि वे ऑन ड्यूटी हैं। घटना की बाबत जब मधुबनी केn एएसपी अजय कुमार पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने दारोगा को विक्षिप्त बताया। उनके अनुसार दारोगा पर कई बार विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है।
Comments are closed.