आज लोको मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संपन्न हुआ । श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य किशोर यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मुखिया काजल हाँसदा, पंचायत समिति सदस्य बबीता करुवा,उप मुखिया- हरीश कुमारवार्ड सदस -दयामनी खाखा, देवकी सोरेन,श्रीनिवास मुखि,पंचायत के जल सहिया-लक्ष्मी प्रधान,कमेटी के सदस्य- देवेंद्र करूवा, रवी करूवा,शंभू करूवा, राजू मुखी आदि उपस्थित थे।सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर अगरबत्ती एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात उपस्थित सारे लोगों ने श्रद्धांजलि दिए। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। और दबे कुचले, पिछड़े वर्ग के लोगों को जो यह अधिकार दिलाए हैं उसे कदापि नहीं भुलाने की भी बात कही गई।
Comments are closed.