शेखपुरा-एनडीए ने बिहार की न्याय व्यवस्था पर उठाये गंभीर सवाल,लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर बोला जमकर हमला ,लालू को बताया अपराधियों का संरक्षक

46

lalan kumar
ललन कुमार
शेखपुरा।

  सिवान के राजद के डॉन ,माफिया व अपराधी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई को लेकर एनडीए ने शहर के चांदनी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया  इस दौरान वक्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर फिर से बिहार को जंगल राज में धकेले जाने को लेकर जमकर हमला बोला ।वक्ताओं ने कहा कि बिहार के मुख्य मंत्री ने लालू प्रसाद के जिम्मे  बिहार की कानून व्यवस्था को बंधक रख दिया है ।लालू प्रसाद ही बिहार में हो रहे अपराध के लिए जिम्मेवार हैं ।जितने अपराधी एनडीए के शासन काल में जेल में बंद थे उसे बारी बारी से व्ययायपालिका पर धौंस दिखकर लालू प्रसाद निकालने का काम कर रहे हैं । शहाबुद्दीन की रिहाई नीतीश कुमार को अँधेरे में रखकर लालू प्रसाद ने एक गेम प्लान के तहत न्यायपालिका को मैनेज कर  करवाया है ।उन्होंने कहा कि देख लीजिए सिवान निवासी चंदा बाबू के दो जवान बेटे को शाहबुद्दीन के खिलाफ बोलने पर उन्हें तेज़ाब से नहलाकर शहाबुद्दीन द्वारा हत्या कर दी गयी थी ।उसके चश्मदीद गवाह रहे चंदा बाबू के तीसरे बेटे राजीव को भी जेल में बंद रहते हुए शहाबुद्दीन द्वारा उसकी हत्या करवा दी गयीथी ।इसी मामले में 11 साल तक जेल में उसे एनडीए ने रखा था ।ताकि बिहार के लोगों में अमन चैन रहे ।लेकिन आज एनडीए की बिहार में सरकार नहीं है ।महागठबन्धन की सरकार है ।लालू प्रसाद एक एक कर जेल में बंद पड़े अपराधी को न्याय व्यवस्था को मैनेज कर निकालते रहेंगे ।आज शहाबुद्दीन निकला है ।कल राजबल्लभ को निकालेंगे । वक्ताओं ने कहा नीतीश जी तो बेचारा बने हैं ।वे बिहार के अमन चैन और विकास को गति देने में लगे रहते है तो लालू प्रसाद पुरे बिहार में अपराध को बढ़ावा देने और अपराधियों को निकालने में लगे रहते है ।नीतीश कुमार का सुशासन कहां गया ।आज पूरा बिहार खौफ़ के साए में जी रहा है ।बिहार वासी शहाबुद्दीन के खौफ़ से सहमे हुए है ।ऐसे हालात में शाहबुद्दीन पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से एनडीए मांग करती है कि बिहार की शान्ति व्यवस्था के लिए शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाये और पत्रकार राजदेव की हत्या की साजिश रचने में उसे सलाखों के पीछे धकेला जाय ।चूंकि पत्रकार के हत्या करने वाला शूटर शाहबुद्दीन का ही चेला था ।तभी तो जेल से शहाबुद्दीन के छूटते ही सबसे आगे होकर वह उससे मिलने गया ।एक दिवसीय धरने के मौके पर भाजपा के जिलांध्यक्ष संजीत प्रभाकर ,भाजपा जिला महामंत्री नवल पासवान,लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान, हम के पूर्व विधान सभा प्रत्यासी नरेश साव समेत दर्जनों लोग शामिल थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More