
ललन कुमार
शेखपुरा.।
“हम पार्टी”के सुप्रीमो -सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पार्टी के शेखपुरा जिला जिलाध्यक्ष महेंद्र साव को छः साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।घटना सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के पीछे स्थित मुहल्ले की है ।इस मामले में पीड़ित बच्ची ने परिवार जनों के साथ महिला थाना में उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास किये जाने का मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची अपने मामा के घर जा रही थी ।इसी बीच घर के दरबाजे पर खड़े महेंद्र साव ने पीड़ित बच्ची को बुलाया ।बच्ची को बहला फुसला कर वह अपने घर के अंदर ले गया । घर के अंदर जाते ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का वह प्रयास किया ।इसी बीच पीड़ित बच्ची आरोपी की गिरफ्त से भाग निकली और अपना घर पहुंच कर अपनी मां को इसघटना की सारी बात बता दी । घटना की भनक मुहल्ले में लगते ही भीड़ इकट्ठी हो गयी ।आक्रोशित भीड़ ने आरोपी महेंद्र साव की जम कर धुनाई कर दी ।साथ ही घटना की सुचना पुलिस को दी गयी ।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ।इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया घटना सत्य प्रतीत होने के उपरान्त आरोपी महेंद्र साव को गिरफ्तार कर लिया गया है ।उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची शनिवार को अपने मामा के घर जा रही थी ।इसी बीच पीड़ित बच्ची के घर के पास रहने वाले आरोपी महेंद्र साव ने बहला फुसला कर उसे अपने घर ले गया और घटना को अंजाम दिया । पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ।
