

ललन कुमार

शेखपुरा.।
जिला परिवहन विभाग में दलालों का दबदबा बदस्तूर जारी है ।इस कार्यालय में पिछले दिनों डीएम दिनेश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण इस तरह मुख्य गेट को बंद कर किया गया कि बाहर का कोई व्यक्ति अंदर नही आ सके और अंदर का बाहर न जा सके ।इस दौरान तीन दलालों रघु कुमार ,नवीन शर्मा और शैलेंद्र वर्मा को डीएम ने मौके पर से धर दबोचा था ।जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया था ।इसके बाद भी जिलां परिवहन कार्यकाल में सुधार नहीं हो सका ।विभागीय सूत्रों ने कहा कि फ़िलहाल अमित कुमार दलाल की सक्रियता परिवहन कार्यालय में बढ़ा हुआ है ।वह मूलतः लखीसराय जिले के लय पवय गाँव का रहने वाला है ।वह लखीसराय से आकर शेखपुरा में दलाली करता है ।उसका परिवहन कार्यालय में इतना दबदबा है कि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी भी सैलूट मारते हैं ।सूत्रों ने कहा कि वह नित्य दिन दलाली कर मोटी राशि की अवैध कमाई कर रहा है ।ऐसे दलालों पर डीएम का शिकंजा नही रहने से परिवहन कार्यालय की स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है ।डीएम ने साफ़ तौर पर डीटीओ को निर्देश दिया था कि कोई दलाली करता कार्यालय में नजर आये तो सख्त कार्रवाई की जाए ।लेकिन डीएम के इन आदेशों की धज्जियां डीटीओ कार्यालय में धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है ।इधर डीटीओ से संपर्क नही हो पाने के चलते उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई ।
