शेखपुरा- यु पी की महिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में आत्मदाह करने पहुंची तो शेखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,बंधक बने बेटी को गुहार लगा थक गयी तो उठाया यह कदम।


ललन कुमार
शेखपुरा ।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाहरणालय के परेड मैदान में आत्मदाह करने पहुंची महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।यूपी के देवरिया जिले से महिला निर्मला देवी शेखपुरा पहुंची थी।उसने शेखपुरा पुलिस पर उसकी बेटी किरण को बंधक बनाये रखे शेखपुरा के डायलिलिस सेंटर में कार्यरत खुशबु यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी ।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आत्मदाह करने की चेतावनी भरे पोस्टर शेखपुरा समाहरणालय की दीवार पर भी चिपका दी थी । पुलिस उस महिला को लेकर सुबह से ही सक्रिय थी ।जैसे ही महिला परेड मैदान में घुसी पुलिस ने उसे अपने घेरे में ले लिया ।इस दौरान महिला ने पुलिस वालों से काफी नोकझोंक भी करती रही ।इसी बीच महिला को गिरफ्तार कर महिला थाने ले जाया गया । पुलिस ने बताया कि एसपी के आदेश से उसे गिरफ्तार कर महिला थाने ले जाया जा रहा है । पुलिस ने इस मामले में पर्दा उठाते हुए बताया कि निर्मला देवी को पुलिस द्वारा उसकी बेटी को मुक्त करा कर सौंप दी गयी थी ।लेकिन बालिग़ पुत्री वाराणसी से माँ का साथ छोड़ गुम हो गयी ।ऐसे हालात में पुलिस क्या करे ।इधर किरण की माँ ने कहा कि आखिर पुलिस खुशबु यादव जो उसकी बेटी को ब्लैक मेल कर रही है उस पर शिकंजा क्यों नहीं कस रही है ।कुछ तो स्थिति साफ़ होनी चाहिए ।
Comments are closed.