
संवाददाता,जमशेदपुर,11 मई
बहारागोङा स्थित ग्रामीण सिहंभुम का एक मात्र प्ले स्कुल किड्स होम में मर्दस डे उत्सव पुर्ण वातावरण में मनाया गाया ।प्ले स्कुल के प्रार्चाय सोमा घोष ने अपने संबोधन मे मर्दस डे मनाया जाने की ओचित पर बल दिया ।उन्होने कहा कि मताओ को बच्चो का सच्चा सहयोगी और दोस्त बनना होगा ।उन्होने कहा कि बच्चो को मानसिक दबाब देकर बचपन को प्रभावित नही करना चाहिए बचपन के बचा कर रखना ही मताओ का पहला कर्तव्य हैं। उन्होने कहा कि माँ को मातृभूमी को स्वर्ग भी गरिमामय कहा गया है । इस अवसर पर बच्चो के माताओ के बीच विभीन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गाया जिसमें उमा अधिकारी ,मोनिका महाराज ,सविता धाङा को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर सवित्री दिपाली सिंह सपना मैती सेवा हलदर ,दिपीका राय सोनो अग्रवाल ,दिपांजली दास ,दुर्गा दास सहीत अन्य लोग मौजुद थे।कार्यक्रम का संचालन निर्देशक मनीष शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सह निर्देशक सुभाशिष कर्ण ने किया।
Comments are closed.