● बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी बागबेड़ा रोड नंबर चार की पूजा पंडाल
● उपायुक्त रविशंकर शुक्ला करेंगे उद्घाटन
जमशेदपुर।
बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी (माई दरबार) द्वारा तैयार भव्य पंडाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सामाजिक संदेश देगी। बुधवार तक पंडाल को अंतिम रूप देने में पश्चिम बंगाल के 40 से अधिक कामगार जुटे रहें। उक्त पंडाल कोल्हान की एकमात्र वातानुकूलित दुर्गा पूजा पंडाल होगी। गुरुवार देर शाम 8:30 बजे उक्त पंडाल का उद्घाटन सुनिश्चित है। बतौर मुख्यातिथि ज़िले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला उक्त पंडाल का उद्घाटन करेंगे। पूजा कमिटी के संतोष ठाकुर ने सम्बंधित जानकारी दी। बताया कि उद्घाटन के मौके पर विशेष रूप से समाजसेवी रणविजय सिंह, शिवशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। पंडाल के संदर्भ में बताया कि गोद में छोटी बच्ची को थामे ग्रामीण महिला की 35 फ़ीट ऊंची आकृति भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न के विरुद्ध सशक्त संदेश देगी। पंडाल के आसपास स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखा गया है। जगह-जगह डस्टबिन स्थापित किये गए हैं तथा टेंपररी टॉयलेट्स की भी व्यवस्था है। दर्शनार्थियों को गर्मी, उमस ना हो इसके लिए पूजा कमिटी ने चिंता कर इस दिशा में पहल की है। पूरे पंडाल को वातानुकूलित बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाई ना हो। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस को सहयोग करने के लिए पूजा कमिटी के भी महिला और पुरुष वोलेंटिर तैनात रहेंगे। वहीं पॉकेटमारी, छिनतई जैसी अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पंडाल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं। पंचायत क्षेत्र में होने के बावजूद उक्त पूजा पंडाल हर साल अपने आकर्षक कलाकृतियों के कारण चर्चा की केंद्र बनी रहती है।
Comments are closed.