Jamshedpur।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा आज कोल्हान के विकास को कैसे गति प्रदान की जाय इसपर चर्चा हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोल्हान के विधायकों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी एवं ईचागढ़ की विधायक श्रीमती सविता महतो ने उपस्थित होकर कोल्हान के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सोच को सदस्यों के समक्ष रखा। आज की परिचर्चा का मुख्य विषय झारखण्ड सराकर द्वारा लागू किये गये 2 प्रतिशत बाजार शुल्क से विकास में आनेवाली समस्याओं और इसे हटाने से संबंधित मेमोरण्डम सभी उपरोक्त विधायकों को सौंपी गई। इसके अलावे कोल्हान में उद्योगों को झारखण्ड के अन्य जिलों में मिलने वाली दर के अनुरूप ही एक समान दर से बिजली की उपलब्धता/डीवीसी की उपलब्धता, शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाय, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैसे सुधार हो, एयरपोर्ट का निर्माण, पर्यटन के क्षेत्र में विकास के अलावा अन्य जनहित से संबंधित समस्याओं से भी विधायकों को अवगत कराया गया। सदस्यों ने कोल्हान के विकास और उद्योगों को होनेवाली समस्याओं से संबंधित प्रश्न भी परिचर्चा में रखे।
आज की सभा में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने विषय प्रवेश करते हुये कोल्हान के विकास से संबंधित उपरोक्त समस्याओं तथा विस्तारपूर्वक बाजार शुल्क लगाये जाने के दुष्प्रभावों से माननीय विधायकों को अवगत कराया। मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन करते हुये सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक को उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी ने भी संबोधित किया।
आज के कार्यक्रम में सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष चौधरी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सत्यनारायण अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, व्यापार मंडल परसुडीह के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, उपाध्यक्ष पवन नरेडी एवं अन्य, सरायकेला चैम्बर के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सचिव मनोज चौधरी, चाकुलिया से दुर्गादत्त लोधा, सुभाष लोधा, आनन्द सेक्सरिया, विनय रूंगटा, विकास लोधा, चांडिल से राजेश पसारी, चाकुलिया, घाटशिला से व्यापारिक प्रतिनिधि के अलावा स्वरूप गोलछा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विश्वनाथ शर्मा, बजरंगलाल अग्रवाल, सन्नी संघी, विष्णु गोयल, अनीस अग्रवाल, श्रवण देबुका, मनोज गोयल, आनंद चौधरी, करण ओझा, राजेश लोधा के अलावा काफी संख्या में व्यवसायीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.