चाईबासा -कोल्हान विश्वविद्यालय : चांसलर और विश्वविद्यालय पोर्टल पर से हो भाषा को हटाए जाने को लेकर महासभा का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला

चाईबासा ।आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय शिक्षा सचिव बीर सिंह बिरूली की अगवाई में कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात कर चांसलर पोर्टल व विश्वविद्यालय पोर्टल में हो भाषा विषय को हटाए जाने की जानकारी दी और जल्द इस पर विचार करते हुए चांसलर पोर्टल और विश्वविद्याल पोर्टल में हो भाषा विषय को पुनः सुचिवद्ध करने की मांग रखी।कुलपति शुक्ला मोहंती ने अस्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन महाविद्यालयों में सेंशन पोस्ट नहीं है वहां इस तरह की समस्या है।जिन महाविद्यालयों में पोस्ट है वहां वे दाखिला ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी की तरफ से एच आर डी को दो बार पत्र लिखा जा चुका है पर एच आर डी कोई करवाई नहीं कर रही है।इससे वे काफी चिंतित है।बच्चों के भविष्य का सवाल है इस मामले को ले कर विधायक,सांसद को पहल करनी चाहिए। इस मामले को लेकर यदि जनप्रतिनिधि पहल नहीं करते हैं तो कोल्हान के हो भाषा भाषियों के लिए ये दुखद होगा।उन्होंने अपनी ओर से जल्द पहल करने की बात कही