संवाददाता
जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ बस्ती में एक लावारीस बैग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानिय लोगों ने पुलिस को सुचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर बैग को कड़े मसक्कत के बाद खोला. बैग खोलने पर लावारिस बैग से केवल कपड़े ही मिले. जिसके बाद पुलिस बैग को जब्त कर थाना ले गई. मौके पर उपस्थित एसआई रामदास सिंह ने बताया कि किसी ने फोन पर लावा3रिस बैग होने की सूचना दी थी जिसके बाद पूरी सावधानी से बैग की जांच की गई तो उसमें कुछ कपड़े वगैरह मिले. बाद में पुलिस द्वरा बैग को जब्त कर थाना ले जाया गया. वहीं स्थानीय़ लोगों ने राहत की सांस ली.

