
श्रीनगर।

रविवार तड़के यानि जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के तारों को काटकर सीमा पार कर भारतीय़ सीमा में घुसे आतंकियों ने उरी सेक्टर में सेना मुख्यालय की 12वीं बिग्रेड पर एक आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है। हमले में 4 आतंकियो को मार गिराया है। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जख्मी जवानों को आर्मी के हेलीकॉप्टर से बादामी बाग हॉस्पिटल ले जाया गया है। आतंकियों के खिलाफ अब स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल गोलीबारी रुक गई है।
पुलिस ने बताया कि यह हमला 12 ब्रिगेड की छावनी पर आज सुबह 5.30 बजे के आसपास हुआ। सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे। यह ब्रिगेड मुख्यालय उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में है। इस हमले से सुरक्षा व्यवस्था और इंटेलीजेंस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अलर्ट के बावजूद आतंकी हमले को अंजाम देने में कैसे कामयाब हो गए।
सूत्रों के मुताबिक इस भारतीय सेना के मुख्यालय में 4 आतंकी घुसे हैं। पुलिस का कहना है कि यह आत्मघाती हमला है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने सैन्य मुख्यालय में घुसते ही पहले आत्मघाती धमाका किया और फिर लगातार धमाके कर रहे है।
आधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर-मुजफ्फराबाद हाइवे पर स्थित इस महत्वपूर्ण मिलिट्ररी बेस को 4 आतंकियों ने निशाना बनाया है। ये सारे संदिग्ध आत्मघाती हमलावर हैं। उत्तरी कश्मीर का बारमुला जिला आतंकियों के लिहाज के काफी संवेदनशील है। इस हमले को लेकर सेना का ऑपरेशन जारी है।
अतिसुरक्षित माने जाने वाले सेना की छावनी में आतंकी कैसे घुसे इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान सीमा की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की या फिर यह हमला यहीं पर संचालित किसी आतंकवादी संगठन का है। छिपे हुए आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना की ओर से लगातार कोशिशें जारी हैं। सेना ने इलाके के आसपास के क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है।
आभार-RTI NEWS
