

गम्हरिया
कान्ड्रा स्टेशन के टिकट काउन्टर से सटा बाउंड्रीवाल बुधवार को अचानक धराशायी हो गया। हल्की बारिश में ही करीब सौ फीट लंबी बाउंड्रीवाल के अचानक धराशायी होने का कारण कमजोर निर्माण कार्य बताया गया है। उस बाउंड्रीवाल के टूटने से रेलवे लाइन क्राॅस कर यात्री सीघे एक नं0 प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रहे हंै। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
Comments are closed.