जमशेदपुर
कल्याण गुरुकुल धनचटानी आज 28 युवाओं को रोजगार के लिए चेन्नई रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व उपविकास आयुक्त(पूर्वी सिंहभूम) विश्वनाथ माहेश्वरी ने सभी युवाओं को शुभकामनायें देते हुए रवाना किया। सभी चयनित युवाओं ने फेब्रिकेशन फीटर ट्रेड में 60 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
TIMF कंपनी, चेन्नई ने गुरुकुल के छात्रों को 11000 रुपए मासिक तनख़्वाह पर नियोजित किया है। युवाओं को मासिक वेतन के साथ साथ रहने एव खाने की सुविधा दी जाएगी। युवाओं को सम्बोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि कल्याण गुरुकुल जिस निष्ठा से झारखंड के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी वर्ग के युवाओं को सुरक्षित रोज़गार प्रदान करने के प्रति काम कर रही है वह सराहनीय है। उन्होंने युवाओं से बात करते हुए उनको आगे के सफल जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर युवाओं को रवाना किया। वहीं छात्रों ने कल्याण गुरुकुल के मूल मंत्र “हुनर भी, रोज़गार भी” का नारा लगा कर कार्यक्रम में जोश भर दिया। कल्याण गुरूकुल के जिला समन्वयक राहुल सिंह ने बताया कि कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर के अगले बैच के लिए नामंकन जारी है, जिसमें 30 युवाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य है। इस अवसर पर गुरुकुल प्राचार्य एम॰के॰ शर्मा, अमिताभ ओझा, ट्रेनर संजीव, निर्मल, कुलविंदर, सुब्रमण्यम, तथा अभिभावक उपस्थित थे।
Comments are closed.