जमशेदपुर।
ऑनलाइन परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान 28 जुलाई से बीसीए, बीएससी-आईटी, बीबीए, बीएड, बीकाॅम, क्लिनिकल न्यूट्रीशन एण्ड डाईट, बायो टेक्नोलॉजी के स्नातक सेमेस्टर 6 व एमएड और एम काॅम के सेमेस्टर 4 की ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया। कई छात्राओं ने ईमेल भेजकर काॅलेज से आग्रह किया था कि अविलंब परीक्षा कराकर उनके परिणाम जारी किए जायें। क्योंकि कई का चयन स्नातकोत्तर के लिए अलग-अलग संस्थानों में हो गया है तो कई छात्राओं ने प्लेसमेंट होने की जानकारी दी। ऐसे में छात्राओं के हित का ध्यान रखते हुए अंतिम सेमेस्टर से ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की जा रही है। यह सिलसिला इतर सेमेस्टर के लिए भी आगे आयोजित होगी। छात्राएँ घर से मोबाइल या लैपटॉप से परीक्षा देंगी। जिसकी तैयारी माॅक टेस्ट के माध्यम से लगातार कराई गई है। ओपेन बुक परीक्षा का विकल्प भी छात्राओं को उपलब्ध होगा
Comments are closed.