अजीत कुमार,जामताड़ा,19 अप्रैल
नेता ऐसा चुनिए जो आपका विकास करे न की चोरी, हमारी दुर्दशा के जिम्मेवार
हम खुद है. ५ वर्ष में एक बार मौका मिलता है गलती सुधारने का. अगर चुक गए
तो फिर ५ साल जूझना पड़ेगा. जामताड़ा के बराटांड मैदान में चुनावी सभा को
संबोधित करते डॉ अजय ने मतदाताओं से कही. उन्होंने अपनी जीत के प्रति
आश्वस्त होते हुए कहा की झारखण्ड को मजबूत करने के लिए झाविमो को मजबूत
करे. दुमका लोकसभा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पक्ष में वोट करने की
अपील करते हुए कहा की २८ माह के कार्यकाल में बाबूलाल मरांडी जो किया वह
किसी और ने नहीं. झाविमो मजबूत होगा तो झारखण्ड की दशा और दिशा बदल जाएगी
तृतीय और चतुर्थ वर्ग की बहाली भाषा के आधार पर प्रखंड स्तर से की जाएगी.
जरुरी है शिक्षा को मजबूत करने की. नहीं तो रास्ट्रीय दल के नेता आपको
मनरेगा में मजदूरी लायक ही छोड़ेंगे. उन्होंने लोगो से कहा की भ्रम में न
रहे कोई लहर नहीं है अगर लहर होता तो मुंडा जमशेदपुर सीट नहीं छोड़ते.
सभा को संबोधित करते हुए झाविमो नेता अभय सिंह ने मुंडा पर प्रहार करते
हुए कहा की साइकिल पे चलने वाला अर्जुन मुंडा आज ५० करोड़ के बंग्लो में
रह रहा है अगर सीबीआई जाँच हो वह सलाखों के पीछे होंगे. झामुमो पर तेवर
कड़े करते हुए कहा की दुमका की जनता ने शिबू सोरेन को कई बार सम्मान दिया
लेकिन बदले में वे कई बार जेल गए आज उनकी बहु भ्रस्टाचार के मामले में
जेल में बंद है. उन्होंने कहा की शिबू, अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा जैसे
नेता को नहीं जितना चाहिए. भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा की अगर नमो लहर
होती तो मोदी खुद गुजरात से भाग कर बनारस नहीं आते, अर्जुन मुंडा और
राजनाथ सिंह अपना क्षेत्र छोड़कर नहीं गए होते. इसलिए लहर के चक्कर में
नहीं पड़े और झाविमो का हाथ मजबूत करे.
Comments are closed.