
धनबाद,19 अप्रैल
शुक्रवार रात निरसा थाना के कंचनडीह के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई। घटना के दौरान शुक्रवार को छह लोगों की मौत हुई थी वहीं अगले दिन शनिवार की सुबह दूल्हे के जख्मी पिता माधव प्रसाद सिंह ने भी इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बारात पक्ष के वहीं एक दुल्हन का फुफेरा भाई है। मृतकों में एक बैंड पार्टी का कर्मी राजू बाउरी भी शामिल है।
वहीं हादसे में घायल चार लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। इनमें बारात पक्ष के अजय पांडेय, मनोज कुमार और राजू पात्रा जमशेदपुर के निवासी हैं। इन सभी का सेंट्रल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे में जख्मी निरसा निवासी निर्मल कुमार का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है। बताया जा रहा है ट्रक ने बाइक पर सवार निर्मल को ही पहले टक्कर मारा था। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक द्वारपूजा को जा रहे बारातियों की भीड़ में जा घुसा था।
इनकी हुई मौत
1.माधव सिंह-दूल्हे के पिता

2.राघव सिंह-दूल्हे के चाचा
3.जेपी सिंह-दूल्हे के बहनोई के बहनोई
4.बिट्टू-जमशेदपुर का फोटोग्राफर
5.रमेश कुमार-दूल्हे के पिता के मित्र
6.शुभम-दुल्हन का फुफेरा भाई
7.राजू बाउरी-बैंड पार्टी का सदस्य
Comments are closed.