जमशेदपुर -15 जून को बंगाल क्लब में आइवी व अशीम देंगे प्रस्तुति | Bihar Jharkhand News Network

जमशेदपुर -15 जून को बंगाल क्लब में आइवी व अशीम देंगे प्रस्तुति

0 99
AD POST

जमशेदपुर।15 जून  को शहर की सबसे प्राचीनतम सामाजिक संस्था “दी बंगाल क्लब” एवं शहर के शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन जमशेदपुर के तत्वाधान में संध्या 7.00  बजे से “वार्षिक संगीत समारोह” का आयोजन साक्ची स्थित क्लब के सभागार में किया जायेगा I कार्यक्रम में राष्ट्रिय एवं  अन्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे I कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति सुश्री आइवी० बनर्जी अर्ध्य शास्त्रीय गायन पेश करेंगी तबले पर कोलकाता के श्री बिस्वजीत देब एवं हारमोनियम पर श्री सोमाथ वर्धन संगत करेंगे  कार्यक्रम के दूसरी प्रस्तुति में शहर में जन्मे अंतराष्ट्रीय सितार वादक पंडित अशीम चौधरी सितार वादन पेश करेंगे उनके साथ तबले पर कोलकाता के पंडित पर्थोसार्थी मुखर्जी संगत करेंगे I सभी कलाकार 15 जून को सुबह रेल मार्ग से जमशेदपुर पहुच  रहे है I कार्यक्रम की मांग को देखते हुए आयोजकों के द्वारा कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क किया गया है I शहर के सभी श्रोताओं से सपरिवार इस कार्यक्रम का आनंद उठाने  के लिए WHATSAPP एवं सोशल मीडिया  माध्यम से अनुरोध किया जा रहा है I आयोजकों को इस कार्यक्रम में काफी भीड़ होने की उम्मीद है Iसुश्री आइवी ने दूरभाष पर बतया कला नगरी जमशेदपुर में प्रस्तुति देने के लिए मै बहोत उत्सुक हूँ और जमशेदपुर में ये मेरी दूसरी प्रस्तुति होगी I सितारवादक अशीम चौधरी ने बताया जमशेदपुर मेरी जन्म नगरी है और बंगाल क्लब के ऐतेहासिक मंच पर प्रस्तुति देना  किसी भी कलाकार में लिए सौभाग्य की बात है I

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More