चाईबासा।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा के जुबली पार्क में सोलर लाईट लगाने का निर्देश जिले के उपायुक्त को दिया है। वह चाईबासा मे अपनी जन आशीर्वाद योजना को समाप्त करके जुबली पार्क पहुंचे थे। इस दौरान पार्क में मौजूद लोगो से उन्होने जुबली पार्क की स्थिती के बारे मे जानकारी ली।पार्क में मौजूद माहिलाओ नें पार्क में रोशनी की कमी की बात बताई। रौशनी कम की बात पर उन्होने तुरंत पश्चिम सिहभूम के डीसी को बुलाकार यहां पर तत्काल जेनलेटर से रौशनी की व्यवस्था करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । और इसके अलावे जगह देखकर यहां पर सोलर लाईट की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान पार्क में मौजूद बच्चो के साथ माहिलाओ ने सी एम के साथ सेल्फी भी ली।सीएम रघुवर दास ने आज की जन आशीर्वाद यात्रा को चाईबासा के जुबिली पार्क में अंत किया जहां वे आम लोगों से मिले खुले और चाय पी।साथ ही मीडिया से बातचीत में विपक्ष को ये कहकर ताने दिए कि उसे प्रकाश में भी अंधकार नजर आता है।विपक्ष के इस सवाल पर कि कोल्हान में कोई बडी इंडस्ट्री नहीं आ पाई , सीएम ने कहा कि सिर्फ बडी इंडस्ट्री नहीं छोटे और कुटीर उद्योग भी रोजगार का सृजन करते हैं।उदाहरण स्वरूप उन्होंने घोषणा की कि एक नवंबर से आंगनबाडी के बच्चों के लिए के रेडी टू इट योजना के तहत फूड का वितरण मुंबई की कोई कंपनी नहीं बल्कि सखी मंडल की चालीस हजार महिलाएं करेंगी।टेंडर मुंबई की किसी कंपनी को नहीं बल्कि सखी मंडल को दिया गया है।सीएम ने जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बताते हुए 2019 के चुनाव में जीत के दावे किए
Comments are closed.