युवती से मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले चार युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा
सरायकेला।
जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतवाहिनी बस्ती में एक युवती के साथ मारपीट कर उसे दूपट्टा से गला दबाकर जान मारने का प्रयास करने वाले चार युवकों को ग्रामीणों ने द्वारा पकड़ कर जमकर पीटने मामला प्रकाश मे आया है। यही नही ग्रामीणो ने चारों युवकों के मुँह में काली पोतकर पूरे बस्ती में घुमाने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी युवक आदित्यपुर के ठेकेदार नसीम व शकील की ठेका कंपनी में मारबल व टाईल्स लगाने का काम करते हैं। उसी ठेकेदार के अन्तर्गत युवती अपने पाँच अन्य युवतियों के साथ रेजा का काम करती है। इसमें गोड्डा जिलान्तर्गत महगामा थाना क्षेत्र के मो0 शहादत नामक युवक उडि़सा के मयूरभंज जिले के सीताडीह गाँव की युवती किरण सोरेन के साथ सतवाहिनी में विगत दो महीनों से पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। उसके अन्य सहकर्मीयों में शेख सबीब, मो0 उस्माईल, और मो0 हबीब भी सतवाहिनी में ही अलग-अलग मकान लेकर भाड़े पर रहता था। बीते सोमवार को युवती अन्य महिला सहकर्मियों के साथ किसी कार्य से ठेकेदार के घर गई थी। संध्या में अन्य युवतियाँ जल्द ही वापस अपने घर पहुँच गई जबकि किरण देर से घर पहुँची। मंगलवार को सुबह में मो0 शहादत द्वारा उस युवती से देर से आने का कारण पूछते हुए मारपीट किया जाने लगा। इसी दौरान अन्य युवक भी उसके घर आ पहुँचा और सभी मिलकर दूपट्टा के सहारे युवती का गला दबाकर मारने का प्रयास करने लगे। युवती किसी प्रकार उसके चंगूल से छूटकर बाहर भागी। उसका पीछा करते हुए शहादत और उसका एक अन्य साथी भी वहाँ आ धमका और युवती को खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगे। यह देख आसपास के घरों की महिलाओं द्वारा उसको बचाने हेतु हल्ला किए जाने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहाँ जुट गए जिसे देखकर युवक भागने लगे। किन्तु वहाँ जुटे ग्रामीणों से खदेड़ उसे दबोच लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य दो युवकों को भी ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया।

