ऱवि कुमार झा,जमशेदपुर,25अप्रैल

शहर में बढती गर्मी की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है इसके लिए जमशेदपुर के समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त के डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता बैठक संपन हुई जिसमे कई निर्णय लिया गए .और बैठक में मौजुद तीनो विशेष पदाघिकारीयो को कई दिशा निर्देश भी दिया गया।निकायो के विशेष पदाघिकारीयो को विशेष निर्देश दिया गया कि 26 अप्रैल के पहले जल संकट वाले क्षेत्र में टैकर से पानी की आपुर्ति शुरुकर कर दुिया जाए ,इसके अलावे जिले में चल रहे दो जलापुर्ति के लिए चल रही दो महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी ली गई .