Oजमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धातकीडीह फुटबॉल मैदान में तनवीर अहमद नामक यूवक को चाकू से मारकर घायल और बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अरबाज खान और उसके साथी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है पुलिस के अनुसार ऑरबॉज उर्फ मोहम्मद तल्ला और प्रकाश सिंह के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले थाने में दर्ज है।
बताया जाता है कि घटना के चार दिन पहले अरबाज के भाई अमिर के साथ तनवीर का विवाद हुआ था। अमिर ने धमकी भी दी थी। घटना वाली दिन तनवीर अपने दोस्तो के साथ फुटबॉल खेलने घातकीडीह के फुटबॉल मैदान गया।मैदान में तनवीर को फुटबॉल खेलते देख अमिर ने अपने भाई को बुला लिया।मैदान में आते ही अरबाज ने तनवीर के पेट में चाकू घोंप दी । उसके बाद उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहा उसकी मौत हो गई।
इस सबंध मे पी सी आर डी एस पी अरविंद कुमार ने बताया कि बीते 17 जुलाई को शाम को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत फुटबॉल मैदान मे धातकीडीह के रेडियो मैदान के रहने वाले तनवीर अहमद को तीन लड़को ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था।जिसे स्थानिय लोगो के प्रयास से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 18 जुलाई को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद जिले के एस एस पी के निर्देश में इस कांड का उदभेदन हेतू सीसीआर डी एस पी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।टीम ने 36 घंटे के भीतर कार्य करते हुए इस कांड का उदभेदन कर दिया। इस मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त अरबाज खान और प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास कांड मे प्रयुक्त किया गया चाकू और भागने में उपयोग किया बाईक को भी बरामद कर लिया गया है। वही घटना में तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Comments are closed.