जमशेदपुर।मानगो जाकिर नगर में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यशैली एवं कुशल व्यवहार से प्रभवित होकर विभिन्न दलों को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ता कॉँग्रेस में सामिल हुए l सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूरे जमशेदपुर पशिचम विधान सभा क्षेत्र में पिछले पाँच वर्षों में शौचालय और समुदायिक भवन निर्माण को छोड़कर जनहित का कोई कार्य नहीं हुआ चाहे पेयजल का मुद्दा हो या सुचारू बिजली आपूर्ति की बात हो या फिर साफ सफाई की बात हो बल्कि इन पाँच वर्षों में होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्दि हुई और जनप्रतिनिधि जनहित में एक आवाज तक नहीं लगाए l ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी l कॉंग्रेस में सामिल होने वालों में फिरोज , सरफराज , जुबेर , अमीरुल्ला , रासीद , सैफ , समीर , शमीम , अख्तर , फैसल, बादशाह , भोलू , टिंकू , कबीर आदि थे l सभा को शहनवाज अहमद , तनवीर खान , सोहेल खान , नवाब खान ने भी संबोधित किया l
