जमशेदपुर – टाटा स्टील खेल विभाग के कैडेट्स ने एथलेटिक्स, तीरंदाजी और शतरंज टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
जमशेदपुर,> टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के तहत एथलेटिक्स ट्रेनिंग सेंटर, आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर और चेस ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने अपने-अपने क्षेत्र में हाल ही में आयोजित चैंपियनशिप के दौरान कुल 66 पदक जीते।
27-30 अगस्त को राजरप्पा में 14वें जूनियर एथलेटिक्स स्टेट चैम्पियनशिप 2019 के दौरान एथलेटिक्स में कैडेट्स ने कुल 17 पदक (नौ स्वर्ण, तीन रजत और पाँच कांस्य) जीते।
प्रथम पूर्वी सिंहभूम अंतर-स्कूल तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2019 में तीरंदाजी में आईएसडब्ल्यूपी ट्रेनिंग सेंटर के कैडेटों ने कुल 10 पदक (चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य) जीते। यह चैम्पियनशिप 31 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था। चौथे सिंहभूम जिला तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2019 (आईएसडब्ल्यूपी ट्रेनिंग सेंटर) में, आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर के कैडेटों ने कुल 20 पदक (तीन स्वर्ण, नौ रजत और आठ कांस्य) जीते। 31 अगस्त को यह मीट जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी। इसी प्रकार चौथे पूर्वी सिंहभूम जिला तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2019 (टाटा स्टील आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर) में, कैडेटों ने कुल 11 पदक जीते जिसमें सात स्वर्ण और चार रजत शामिल थे। चैंपियनशिप 31 अगस्त जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था।
शतरंज में, चेस ट्रेनिंग सेंटर के 23 प्रशिक्षुओं ने 31 अगस्त को अटल पार्क, आदित्यपुर में आयोजित चौथे कोल्हान जिला ओपन शतरंज चैम्पियनशिप 2019 में भाग लिया और कैडेटों ने आठ पदक (दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य) जीते। टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग ने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
Comments are closed.